

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट का निरीक्षण किया गया। जॉर्ज एवरेस्ट पर पसरी गंदगी और पार्किंग स्थल के आसपास हो रहे अतिक्रमण को लेकर एसडीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को तत्काल प्रभाव से जार्ज एवरेस्ट और आसपास के क्षेत्र में पसरी गंदगी को लेकर अभियान चलाकर साफ करने के निर्देश दिए वह जार्ज एवरेस्ट पर जगह जगह कूड़ेदान लगाने के साथ पार्किंग के आसपास हो रहे अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम मसूरी द्वारा राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, नगर पालिका परिषद, एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पार्किंग के निकट बनी दुकानों को हटाए जाने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिशद को जार्ज एवरेस्ट और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई के विषेश इंतजाम करने क ेसाथ अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। वह जार्ज एवरेसट और पार्किग स्थल पर जगह जगह पर कूड़ेदान लगाए जाने की भी निर्देश दिए गए है।ं वह पर्यटकों की सुविधा के लिए बारिश के समय पर जॉर्ज एवरेस्ट की रास्तें में षेल्टर बनाए जाने की भी निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि वर्तमान में पार्किग से जार्ज एवरेस्ट तक एक गोल्फ कार का सचालन किया जा रहा है परन्तु जल्द गोल्फ कार की संख्या को बढया जायेगा जिसका संचालन टेंडर प्रकिया से करवाया जायेगा। एसडीएम द्वारा मसूरी लाइब्रेरी चौक से हाथी पहुंच चौक तक सड़क की मरम्मत करने के साथ सडक किनारे क्षतिग्रस्त रेलिंग के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होने र्प्यटन विभाग से जार्ज एवरेस्ट पर अतिरिक्त पीआरडी कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ रात्रि ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिये गए। पार्किंग स्थल से जॉर्ज एवरेस्ट के रास्ते में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिये गए। एसडीएम मसूरी ने नायब तहसीलदार विनोद कुमार तिवारी को उनके द्वारा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के साथ जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गए।