
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर खबर का असर हुआ है मसूरी टिहरी बायपास रोड पर आईडीएच बिल्डिंग के सामने लगे कूड़े की देर से लोगों को हो रही परेशानी और नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोगों की जान से किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा खबर का संज्ञान लिया गया और नगर पालिका परिशद के अधिकारियों के साथ आईडीएच बिल्डिंग टिहरी बायपास रोड पर नगर पालिका द्वारा आईडीएच बिल्डिंग के सामने लगाये गए कूडे के ढेर को लेकर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी और अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के साथ कीन संस्था के सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा कूड़े प्रबंधन को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं वहीं लापरवाही भी साफ तौर पर नजर आ रही है। वही आईडीएच बिल्डिंग में निवासी कर रहे 40से 50 परिवारों के सदस्यों ने नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी का घेराव कर दिया और एसडीएम मसूरी सेपालिका प्रषासन द्वारा उनकी जान से किये जा रहे खिलवाड के बारे में षिकायत की गई।

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा उन्होंने आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना और नगर पालिका प्रयाासन और कीन संस्था के सुपरवाइजर को पालिका के कलेक्टीं्रग सेंटर से रोज कूडे को हटाकर क्षेत्र को साफ सफाई का विषेश इंतजाम करने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न किए जाने को लेकर लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ना तो नगरपालिका और ना ही किन संस्थाओं को आम जनता से कुछ लेना देना है उन्होंने कहा कि आम जनता उनके लिए पहले हैं और उनके स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित कर की आईडीएच बिल्डिंग के सामने नगरपालिका द्वारा स्थापित कलेक्टिंग सेंटर पर कूडे का ढेर किसी भी हाल पर ना लगे। वह क्षेत्र में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।


उन्होंने कहा कि आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूड़ा घर पर प्रशासन द्वारा कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूडा कलेक्टिंग सेंटर पर कूड़े का ढेर और गंदगी मिली तों नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि पिछले दिनों कावड और बारिश होने के कारण बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूडा कलेक्टिंग सेंटर में कूड़े का ढेर लग गया था जिससे लोगों को दिक्कत हुई है उन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा कूडे के ढेर का हटा लिया गया है वह कर्मचारियों को भी क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर निर्देश दे दिये गए है। उन्होने कहा कि एसडीएम मसूरी द्वारा दिये गए निर्देशों का हर हाल में पालन किया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी मौजूद थे।