मसूरी स्थित सी० जे० एम० हैंपटन कोर्ट स्कुल के पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। शनिवार को पूर्व छात्र संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी गठन करने के लिए चुनाव कराने का फैसला हुआ।बैठक में मुख्यतः नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में शैलेंद्र कर्णवाल को अध्यक्ष चुना गया, नितीश मोहन अग्रवाल को सचिव, प्रेम चंद गुप्ता को उपाध्यक्ष, सुनीत सेठी को संयुक्त सचिव और राज बिजल्वाण को संपादक एवं प्रेस समन्वयक चुना गया। स्कूल की वरिष्ठ अध्यापक रेखा सिंह को स्कूल की ओर से समन्वयक चुना गया।

पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक में स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर (डॉ) रोज़ली जॉन ने नई कार्यकारिणी गठन पर नये पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सिस्टर सुपीरियर अनिता मैथ्यू ने पूर्व छात्रों को उनके स्कूल के प्रति योगदान के लिए धन्यवाद किया।
नव कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने पूर्व छात्रों का आभार जताया एवं अपने संबोधन में स्कूल एवं पूर्व छात्रों के समन्वय को और सशक्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने सभागार में उपस्थित कक्षा 12वीं के छात्र- छात्राओं से विद्यालय के महत्व और उस से संबंध रखने को कहा। पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक में सभी पूर्व छात्रों ने अपने जीवन में विद्यालय के योगदान की बात कही।