2 अप्रैल से 3 अप्रैल 2023 तक उत्तर मध्य पुरुष महिला होने वाले दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दृष्टिबाधित महिला फुटबॉल टीम का चयन हो चुका है वह मसूरी के शिखा नेगी दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभायेगी । शिखा नेगी उत्तराखंड की पहली दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट की कोच बनी है जिसके बाद मसूरी में खुशी की लहर है शिखा नेगी के गुरू राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सैमुअल चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सिखा नेगी काफी मेहनती युवती है वह सेट लारेंस स्कूल में बास्केटबॉल की कोच भी है। उन्होंने कहा कि वह भी दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभा रहे है और अपने शिष्य को अपने सामने काम करते हुए देख कर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है।
सुनील सोनकर
संपादक