मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने प्रदेश सरकार द्वारा मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है सरकार को प्रदेश की चिंता करने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन करना पड़ रहा है इससे साफ है कि सरकार विकास को लेकर धरातल पर काम नहीं कर पा रही है सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं इसलिए मुख्यमंत्री को चिंतन शिविर आयोजित कर सभी को एकजुट कर योजनाबद्ध तरीके से पहाड़ और प्रदेश के विकास के लिए काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमाफिया शराब माफिया खनन माफिया के हौसले बुलंद है अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है परन्तु सरकार द्वारा भ्रश्टाचार से निपटने के लिये कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रदेष में फैले भ्रश्टाचार को लेकर अपनी ही धामी सरकार पर सवाल खडे किये है। अंकिता भंडारी के कातिलों को आज तक सजा नहीं मिल पाई है इससे साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था षुन्य हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस पर पिछले 2018 से भूस्खलन बना हुआ है परंतु दुर्भाग्यवश सरकार ऑल वेदर रोड की बात तो कर रही है परंतु एक छोटे से पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं कर पा रही है आए दिन पहाड़ टूटने का खतरा मंडराते रहते है कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। उन्होने मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर सैन्य धाम के निर्माण को लेकर किये जा रहे बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन्होने कहा कि सैन्य धाम के नाम पर कई बीघा जमीनो की बंदरबाट की जा रही है। नगर निगमों की जमीनों पर नेताओं की संरक्षण में भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है परंतु प्रदेष की सरकार और अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई भद्राचार चरम पर है जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त है और आने वाले समय में भाजपा को जबाब देगी वही कांग्रेस भी मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।