सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने सिंचाई मंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजकर मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का लाभ मसूरी छावनी क्षेत्र को पेयजल दिए जाने की मांग की है। पत्र में शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि लंढौर छावनी क्षेत्र के निवासी जल संकट से ग्रसित है दिन प्रतिदिन जलापूर्ति का आभाव में कई परिवार पीने के पानी से भी वंचित रह रहे हैं संपूर्ण छावनी क्षेत्र कोल्टी पंप पर ही निर्भर है वर्तमान जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है कोल्टी में स्थित प्राकृतिक जल स्त्रोत में भी धीरे-धीरे पानी की मात्रा कम हो रही है उन्होंने कहा कि छावनी परिषद क्षेत्र में पेयजल की भारी कमी को देखते हुए मसूरी यमुना पंपिंग योजना का लाभ छावनी मसूरी को भी दिए जाने की मांग की है।
सुनील सोनकर
संपादक