सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल रामनवमी पर जैंतन वाला घंघोडा दुर्गा माता मंदिर पर आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर के आसपास के बंदरों का आतंक देखते हुए मनीष गौनियाल ने जनता के आग्रह पर मां दुर्गा मंदिर पर चारों ओर करीब 92 हजार रुपये की लागत से लगने वाले लोहे के जाल लगाने की घोषणा की वह क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। मनीष गोनियाल ने कहा कि वह मसूरी विधानसभा में लोगों की समस्या के निराकरण करने को लेकर तत्पर रहते है । उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा के कई ऐसे क्षेत्र है जो विकास से वंचित है जिसको लेकर वह समस्या समय पर क्षेत्र की जनता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को ध्यान दिलाने का प्रयास करते रहते है।
स्थानीय लोगों ने मनीष गौनियाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्व में भी मंनीष गोनियाल के द्वारा मंदिर को विकसित करने के लिए पूरा सहयोग दिया था वह मंदिर के आसपास बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान थे वह कई बार भक्तों को भी घायल कर चुके थे ऐसे में क्षेत्र की जनता से मनीष गोनियाल से मंदिर के आसपास लोहे का जाल लगाने की मांग की थी जिसमें उनके द्वारा लगाने का वादा किया है। मनीष गौनियाल ने रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में यज्ञ आहुति और कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया वह दशहरे की सभी जनता को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंडित रामप्रसाद उपाध्याय, नेहा गौनियाल, अध्यक्ष राजेंद्र थापा,दुर्गा राई, राजेंद्र थापा,तेज कुमार खत्री, राज बहादुर गुरुंग, लक्ष्मण क्षेत्री, ममता थापा, किशन सिंह क्षेत्री आदि काफी संख्या पर ग्रामीण उपस्थित थे।