मसूरी में समाजिक कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल द्वारा मसूरी के सनातन धर्म मंदिर के सभागार में आयुष्मान योजना के तहत विशेष कैंप लगाया गया। जिसके तहत 91 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। वही जिन लोगो के राषन कार्ड अपडेट नही थे उनके आयुष्मान कार्ड नही बन पाये। आयुष्मान भारत योजना के विशेष कैंप में 91 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया। मनोज अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान योजना गरीबों-मजदूरों के लिए वरदान से कम नहीं है। जिनका कार्ड बना है वह किसी निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। मनोज अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में कई लोगों पर आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं जिसके तहत उनको सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूप्ये तक का स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने संसाधनों से सनातन धर्म मंदिर के सभागार में निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया परंतु कई लोगों के राशन कार्ड अपडेट ना होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और खाद्य पूर्ति विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मसूरी में जिन लोगों के राशन कार्ड के कागजात जमा है उनके राशन कार्ड अपडेट किए जाए जिससे कि आयुष्मान कार्ड बन पाए उन्होंने कहा कि आयुष्मान सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपना इलाज निशुल्क करा सकते हैं ऐसे में सरकार द्वारा कई बड़े अस्पतालों से आयुष्मान कार्ड को जोड़ दिया गया है जिसको देखते हुए उनके द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें काफी लोगों को फायदा मिला है। वही उन्होने स्थानीय प्रशासन से भी मसूरी में आयुष्मान कार्ड बनाने क लिये कैंप लगवाये जाये जिससे लोगों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर आसिफ, सलमान, राजकुमार, शिव अरोड़ा, सुनील बक्शी, संस्कार अग्रवाल आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक