मसूरी में गूंज संस्था की अध्यक्षा डॉ सोनिया आनंद रावत द्वारा धनतेरस के अवसर पर मसूरी के गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए वही सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। सोनिया आनंद रावत ने कहा कि धनतेरस और दिपावली पर्व वह गरीब लोगों के साथ मना कर खुशी मना रही है क्योंकि अमूमन देखा जाता है कि कई ऐसे गरीब लोग हैं जो धनतेरस के दिन कपड़े आदि नहीं खरीद सकते हैं और ऐसे में वह गरीबों के साथ खड़ी होकर धनतेरस और दीपावली के पर्व को मना रही है ।उन्होंने प्रदेश के सभी धनाढ्य लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग दीपावली के पर्व पर गरीब लोगों की मदद करें और उनकी दीपावली को अच्छी तरीके से मनवाए । उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और निर्बल लोगों की हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि वह मसूरी के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इसको लेकर प्रशासन के सहयोग से मसूरी के मुख्य चौराहों पर डस्टबिन लगावाने का कार्य करेगे जिससे लोग कूड़ा सड़कों पे ना फैके। उन्होने कहा कि शिफन कोर्ट से बेघर लोगों को विस्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है उसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री से वार्ता कर रही है उन्होने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि जल्द शिफन कोर्ट से बेघर लोगो को विस्थापन को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में जाने का कोई मकसद नहीं है परंतु अगर जनता चाहेगी कि वह आगामी चुनाव लड़ सकती है।
सभासद दर्शन रावत और प्रताप पवार ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सोनिया आनंद द्वारा मसूरी के समाज हित के लिए काफी काम किए जा रहे हैं वह लगातार निर्मल लोगों की मदद कर रही है विभिन्न माध्यमों से निर्मल लोगों की मदद कर रही है वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर भी रोजगार के साधन उपलब्ध करा रहे हैं उन्होंने कहा कि सोनिया आनंद का राजनीति से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है।