नए साल के स्वागत के लिए पहाडों की रानी मसूरी के लोगों ने अभी से ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.जश्न की तैयारी में आप उत्साह में है तो थोड़ा सतर्क रहिए क्योंकि कोरोना काल में मसूरी पुलिस आप के जश्न में कोई बाधा तो नहीं डालेगी मगर जश्न के जोश में अगर आप होश खो बैठेंगें तो फिर कानून अपना काम करेगी. जश्न की तैयारियों में डूबे लोगों पर कोरोना का शायद ही कोई असर देखने को मिल रहा है लिहाजा मसूरी पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारी कर ली है. मसूरी सीओ नरेंद्र पंत द्वारा नए साल के जश्न की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर मसूरी पुलिस इंचार्ज गिरीश चंद शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान भी तैयार किया गया। पर्यटकों को नए साल और क्रिसमस के त्योहार के समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए गए वहीं कोरोना के नये वेरियंट को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन हो इसको लेकर भी जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाने को लेकर निर्देश दिए गए।
मसूरी कोतवाली में आयोजित बैठक में सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मसूरी क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पार्किंग की जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जिससे कि मसूरी में यातायात को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका टाउन हॉल और मसूरी पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित पार्किंग के प्रयोग को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। मसूरी में प्राइवेट और सरकारी पार्किंग को भी चिन्हित किया जा रहा ह।ै उन्होंने कहा कि मसूरी में आने वाले पर्यटकों को दिक्कत ना हो इसको लेकर पुलिस मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अन्य स्टेकहोल्डर से जल्द बैठक करेगी। उन्होने कहा कि मसूरी होटल एसोसिएशन से आग्रह करेगी कि होटल में बुकिंग कंफर्म होने के बाद अपने ग्राहकों को होटल से कूपन जारी करें जिससे कि कूपन दिखाकर पर्यटक अपने होटलों तक आराम से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा संचालित दोनों माल रोड बैरियर के प्रवेश शुल्क लेने को लेकर काफी जाम लगता है इसको लेकर भी नगरपालिका के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारियों को तैनात किया जाएगा वही हर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी जिससे कि यातायात और आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।