मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास पानी वाले बैंड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरा घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में बाइक सवार को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।


मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि बाइक सवार अमित पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार उम्र 40 साल निवासी राजपुर थाना देहरादून अपनी बाइक से देहरादून की ओर जा रहा था कि पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे कि बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरा और बाइक भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई । उन्होंने बताया कि कल बाइक सवार को 108 की मदद से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है वही टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द कार का पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घायल बाइक सवार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है