मसूरी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता की। जिसमें समर भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड नें बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे है परंतु प्रधानमंत्री द्वारा ऋषिकेश दौरे के दौरान अंकित भंडारी जैसी शर्मनाक घटना पर एक शब्द नहीं बोला गया है यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का भविष्य का निर्माण तभी संभव है जब महिलाओं को केंद्रित कर यहां की नीतियों को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी नीति यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बनाई गई है वह विनाशकारी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ना तो केदारनाथ का पुनर्निर्माण सही तरीके से हुआ है और हाल में ही जोशीमठ में हुए भू धसाव को लेकर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पहाड़ से पलायन लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में कुछ उद्योगपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं जिससे प्रदेश का विकास होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी दृढ़ता के साथ चुनावी मैदान पर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा युवाओं को अग्नि वीर के नाम पर युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है। 4 साल की अस्थाई नौकरी दी जा रही है उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण युवा जो अग्निवीर के तहत सेना में अपनी सेवा दे रहा है वह हताश और निराश है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड बेरोजगारी महंगाई पलायन भ्रष्टाचार के दंश को झेल रहा है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी मुद्दों को दरकिनार कर दिया है। जिसका जवाब उनका उत्तराखंड की जनता पार्टी लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करके देगी। उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संवैधानिक अधिकारों से खेलने का काम कर रही है धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राम की तस्वीर देखकर लोगों से वोट मांग रही है जिसका उदाहरण मेरठ में देखने को मिला है जहां पर रामायण में राम का किरदार निभाने वाले व्यक्ति राम का चित्र लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं जो असंवैधानिक है ऐसे में चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी मुददे जैसे बेरोजगारी महंगाई महिलाओं के अधिकार, वंचितों के अधिकारों के सवाल पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए और इसी को लेकर इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान पर है। इस मौके पर समर भंडारी: राष्ट्रीय परिषद सदस्य, सीपीआई] देवी गोदियाल: शहर सचिव सीपीआई, भगवान सिंह चौहान: शहर सचिव सीपीएम, अमित गुप्ता: शहर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रकाश राणा: जिला प्रवक्ता, आप पार्टी, अशोक शर्मा: प्रदेश महामंत्री, एटक,आर पी बडोनी: शहर अध्यक्ष, एटक मसूरी। हरपाल सिंह: आप पार्टी मौजूद थे।