मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ का चुनाव 24 दिसंबर को होना है जिसको लेकर सभी छात्र संगठनों ने छात्र वोटरों को अपने अपने स्तर से लुभाना शुरू कर दिया है इसी को लेकर मसूरी छात्र संगठन द्वारा महासचिव पद पर प्रत्याशी रजीत रावत के समर्थन में मसूरी टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक मोटर बाइक रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया वहीं वोटरों को मसूरी छात्र संगठन के महासचिव पद प्रत्याशी रजीत रावत को वोट देने अपील पत्रकारों से वार्ता करते हुए रजीत रावत ने कहा कि मसूरी छात्र संगठन द्वारा महासचिव पद पर उनको मैदान पर उतारा है और उनके साथ सभी छात्र संगठन के छात्र सहयोग कर रहे हैं और उनको पूरी उम्मीद है कि वह भारी मतों से छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद को जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में एनएसयूआई को काम करने का मौका मिला परंतु एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रिंस पवार द्वारा कॉलेज हित में काम नहीं किया गया आज भी कॉलेज मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है साफ सफाई का बुरा हाल है शौचालय गंदगी से पटे हुए हैं वह कॉलेज में नए विषय तक वह नहीं ला पाए हैं उन शिक्षकों की कमी काफी समय से चल रही है उन्होंने कहा कि अगर उनको जीत हासिल होती हैं तो उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें वह कॉलेज हित में काम करेंगे।