मसूरी में भारत विकास पर है परिषद मसूरी शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मसूरी के तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिस एनसीआर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रांतीय महासचिव श्रीमती मनीषा सिंघल ने मसूरी की नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें अध्यक्ष राजश्री रावत, सचिव षषि राव, कोषाध्यक्ष अरुण खन्ना और महिला सयोजिका विजय लक्ष्मी का बनाया गया। नवनियुक्त राजश्री रावत ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज में स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित-भारत के उद्देश्य से कार्य करती है।

भारत विकासपरिषद समाज मैं विभिन्न व्यवसायों व कार्याे में लगे श्रेष्ठतम लोगो का एक राष्ट्रीय ,गैर राजनैतिक,समाजसेवी व सांस्कृतिक संग़ठन हैं. परिषद का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार प्रसार,अखंड भारत के अलावा समस्त भारतीय सर्वांगीण विकास करना है.भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य आलोक मल्होत्रा ने बताया की 1963 में दिल्ली में प्रारम्भ हुई एक शाखा से अब समस्त देश में देश में अब इसकी 1200 से अधिक शाखाएं तथा एक लाख से अधिक सदस्य हैं. उन्होंने कहा की देश का कोई भी राज्य परिषद की शाखाओं से अछूता नहीं है। उन्होने बताया की परिषद की संपूर्ण गतिविधियों पांच सूत्रों के आधार पर चलती है। संपर्क-सहयोग-संस्कार-सेवा व समर्पण।संस्कार के तहत राष्ट्रीय समूह प्रतियोगिता,लोकगीत स्पर्धा के माध्यम से अपनी देव भाषा संस्कृत का प्रचार व विभिन्न प्रांतों की भाषा व लोक संस्कृति जानकारी मिलती है ,भारत को जानो प्रतियोगिता,गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के माध्यम से गुरु के महत्व को लाखों विद्यार्थियों तक पहुँचाया व पहुंचा रहा है। सचिव शशि रावत ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार समाज की हितों के लिये काम कर रही हैं

उन्होंने कहा सर्दी को देखते हुए भारत विकास परिषद द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कोर्ट और गर्म कपड़े देने का काम कर रहे हैं ।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च ना कर गरीब और असहाय बच्चों को जरूरत का सम्मान देकर अपने जन्मदिवस को मनाए जिससे कि गरीब बच्चों को भी लाभ मिल सके और वह पुण्य कमाया जा जा सके। इस मौके पर ब्रज प्रकाश गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष, मनीषा सिंगल, सुगंध जैन, अनिल चौधरी, सुरेंद्र रावत, सुधांशु, रीता खुल्लर, एसएस खुल्लर, ,मसूरी भाजपा महिला अध्यक्ष पुष्पा पडियार, मदनमोहन शर्मा, शशि रावत, माधुरी शर्मा, नीमा कांत,प्रोमिला नेगी आदि मौजूद रहे।