मसूरी में शिवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा द्वितीय मनोज राणा मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट मसूरी के हैप्पी वैली ग्राउंड में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट मसूरी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय मनोज राणा मेमोरियल फुटबॉल में फाइनल मैच ठाकुरी स्पोर्ट्स क्लब और सुंदर वाला टीम के बीच हुआ जिसमें ठाकुरी स्पोर्ट्स क्लब ने दो गोल से सुंदरवाला टीम को हराकर ट्रॉफी को कब्जाया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अजय हांडा और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय हांडा ने कहा कि शिवा स्पोर्ट्स क्लब लगातार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करता रहता है जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोबाइल की दुनिया में बच्चे और युवा खेलों को भूल चुके हैं ऐसे में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चे और युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा। और उनका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा सर्वे ग्राउंड को खिलाड़ियों के लिए खुलवाया गया वही उनके द्वारा लगातार भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर कार्य किया जा रहा है और उनको पूरा विश्वास है कि जल्द भिलाडू स्टेडियम के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने शिवा स्पोर्ट्स क्लब को फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए बधाई दी और उनसे आग्रह किया कि वह भविष्य में भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर सतीश ढौंडियाल, मेघ सिंह कंडारी, अकाश ग्रोवर, सेमयूल चंद्र, कुलदीप, परविंदर, मसूरी सपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएफ नेगी, अनिल पवार, पिंटू सिंह, राजेन्द्र सिंह, राहुल कठैत, दीपक चौहान, संदीप बडोला, भगत सिंह, प्रेम सिंह गुसाई आदि मौजूद थे