मसूरी देहरादून मार्ग कुठाल गेट के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें बाइक सवार युवक खाई में जा गिरा । स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा कुठाल गेट शिव मंदिर से 2 किमी आगे मसूरी रोड पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची ।घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि एक युवक लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर बिना समय गवाएं तत्काल खाई में नीचे उतरकर युवक तक पहुँचा गया। टीम द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर गर्म कपड़े लपेटे गए, जिसके बाद कड़ी मशक्कत करते रोप स्ट्रैचर की सहायता से सुरक्षा के साथगंभीर हालत में युवक को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया वह 108 एम्बुलेंस द्वारा देहरादून अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धायल अभिषेक झा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिहार, डीआईटी देहरादून में फाइनल ईयर का छात्र है जो मसूरी देहरादून रोड कुठाल गेट के पास बाइक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसको खाई से निकाल का देहरादून हायर सेंटर भेजा गया जहा पर उसको उपचार चल रहा है।