सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मसूरी में गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कालेज परिसर में प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती बन्दना के साथ किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल द्वारा सभी मौजूद अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती मना रहे हैं इन महापुरुषों ने अपना जीवन कष्टों में व्यतीत करते हुए देश को आजाद कराने हेतु अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया और हम सभी आज स्वतंत्रता की सांस ले पा रहे हैं।

उन्होने कहा कि हम सभी को उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कर्णवाल ने कहा कि हम इन महापुरुषों के आदर्श को जीवन में उतारे, गांधी जी ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया था तो हमे भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने एक लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया व शारीरिक एवं योग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपने विद्यालय, परिवेश और शहर और राष्ट्र को स्वच्छ बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे तभी हम गांधी जी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदार बने इस अवसर पर विद्यालय वे समस्त आचार्य द्य आचार्या, छात्र-छात्राएं एक अभिभावक उपस्थित रहे।