मसूरी में मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है लगभग 7 करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य को अप्रैल अंत तक पूरा किया जाना है परंतु कार्यदाई संस्था और ठेकेदार की कछुआ गति के कार्य को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मसूरी में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण माल रोड की हालत बद से बदतर हो गई है माल रोड में कई जगह पानी जमा हो गया है तो कई जगह कीचड़ का ढेर लग गया है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माल रोड इन दिनों किसी गांव की सड़क से तरह नजर आ रही है । मसूरी घूमने आ रहे हैं पर्यटक को को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाज और महामंत्री जगजीत कुकरेजा का कहना है कि माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हुआ। माल रोड को बेतरकीब तरीके से खोदा जा रहा है वही कार्यदाई संस्था और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है वहीं इससे पर्यटकों को भी दो-चार होना पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू हो जाता है परंतु माल रोड के निर्माण का कार्य अभी तक 50 प्रतिषत भी नहीं हुआ है और अगर यही हाल रहा तो सीजन समाप्त होने के बाद भी माल रोड का काम पूरा होना संभव नहीं है। उन्होंने प्रशासन और शासन से आग्रह किया है कि माल रोड के में हो रहे कार्यों में तेजी लाने को लेकर व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें और वह स्वय मॉनिटरिंग करें जिससे कि माल रोड का पुनर्निर्माण सौदर्यकरण का कार्य पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पूरा हो सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन दिनों माल रोड कीचड़ में तब्दील हो रखी है बरसात होने के कारण पूरी माल रोड में कीचड़ और पानी जमा हुआ है जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही है वही मालरोड में व्यवसाय करने वाले रिक्षा चालक और पटरी व्यापारियों के रोटी के लाले पडे हुए है।
स्थानीय प्रशासन कीमाने तो माल रोड के कार्य को पूरा किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है और स्वयं समय समय पर कार्याे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य को पूरा किए जाने में समय लगता है वह कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना है ऐसे में जल्दबाजी में माल रोड के निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है इसलिए कार्य में थोड़ा समय लग रहा है वही बरसात का होने के कारण भी कार्य करने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं उन्होंने कहा परंतु शासन-पशासन का लक्ष्य है कि वह सीजन शुरू होने से पहले माल रोड के कार्य को पूरा करा सके।