केम्पटी स्थित पर्यटन ग्राम बग्लों की कांडी गांव छठवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि भाजयुमों की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने खिलाडियों से परिचय करके किया। इस मौके पर नेहा जोशी ने खिलाडियों के साथ क्रिकेट भी खेला। नेहा जोशी ने कहा कि बग्लों की कांडी गांव पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रहा है जिस तरीके से बग्लों की कांडी के आसपास छोटे-छोटे होमस्टे बनाकर अपनी संस्कृति को भी प्रदर्शित कर रहे हैं उससे निश्चित है कि देश विदेश से आने वाले लोग को आकर्षित करता होगा और यही कारण है कि बग्लों की कांडी गांव और आसपास क्षेत्र में लगातार पर्यटन व्यवसाय बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्र के साथ प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिकल्पना के अनुसार सैन्य धाम का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर प्रदेशभर के शहीदों के आंगन से मिट्टी लेकर शहीदों के परिवार को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के देहरादून के गुनियाल गांव में बनने वाला सैन्य धाम अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा जिसमें सैनिकों से जुड़े इतिहास के साथ कई महत्वपूर्ण इतिहास भी प्रदर्शित किए जाएंगे जो आने वाली पीढ़ियों के साथ देश विदेश से सैन्य धाम आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। नेहा जोशी ने कहा कि जीवन में खेल का अपना महत्व है सभी युवाओं को पढाई के साथ खेल में भी प्रतिभाग करना चाहिये। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अर्जुन पवार, उपाध्यक्ष आशीष नौटियाल, सोमपाल पवार, कमलेश सेमवाल, मनोज रावत, पंकज, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत, सावन कनौजिया आदि मौजूद थे।