ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब में वैलेंटाइन डे का जिक्र किया Ûया है, यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है। फरवरी का महीना यूं तो साल का सबसे छोटा महीना होता है, लेकिन इस महीने में बनी यादें जिंदगी भर साथ रह जाती हैं। अपने साथ हल्की गुनानी धूप लेकर आने वाला यह महीना कई प्यार भरी कहानियां भी साथ लेकर आता है। जब दो प्यार करने वाले ,एक दूसरे के लिए, जान देने की कसमें खाते हैं और जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन डे दो प्यार करने वालों के लि, बेहद खास होता है, इस दिन कपल ,क दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलती है, जो दो अधूरे सपनों को पूरा करती है। इसे प्यार और रोमांस का दिन भी कहा जाता है।


इतिहासकारों के मुताबिक ऑरिया आफ जैकोबस की किताब में वैलेंटाइन डे का जिक्र किया Ûया है, यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है। वैलेंटाइंस डे संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला वैलेंटाइन डे वर्ष 496 ईस्वी में मनाया गयाथा। इसके मुताबिक वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई और धीरे धीरे यह दो प्यार करने वालों के बीच पूरी दुनिया में फैल गया। इसे प्यार और रोमांस का दिन भी कहा जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले हमेशा ,क दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन डे से कई कहानियां जुड़ी हैं। कहते हैं भारत में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की शुरुआत पहाड़ों की रानी मसूरी से हुई। यही वो जहा है जहां साल 1843 में पहला वैलेंटाइन खत लिखा या था। इस खत को इंग्लैंड में जन्मे मोर मॉन्क ने लिखा था। जो उन दिनों मसूरी में जॉन मेनन के बारलोगंज स्थित स्कूल में लैटिन भाषा के शिक्षक थे। मशहूर लेखक और इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि मोÛर मान्क को एलेजेबेट लुईनश् नाम की लड़की से प्यार हो गया था। 14 फरवरी 1843 को उन्होंने मसूरी से ,क खत अपनी बहन के नाम इंग्लैंड भेजा था, जिसमें उन्होने अपनी बहन मार्गेट को अपनी अपनी भावनाओं के बारे में बताया था। साल 1849 में जब मोर माॅन्क का निधन हुआ, तब वह मेरठ में रह रहे थे।

मोर मॉन्क के लिखे इस लेटर का पता तब चला जब 150 साल बाद मोर मॉन्क के रिश्तेदार ,एंड्रयू मोर्न ने वर्ष 1828 से 1849 के बीच लिखे , पत्र का जिक्र मसूरी मर्चेंट इंडियन लेटर्स पुस्तक में किया। जिसमें मोर मॉन्क का लिखा लेटर भी शामिल है। मसूरी मर्चेंट द इंडियन लैटर्स बुक के अनुसार श्मोÛर मॉन्क्स ने अपनी बहन को लिखे पत्र में बताया था कि उन्हें ,लिजाबेथ लुईन से प्यार होता है। देश में पहली बार प्रेम के इस पत्र के रिकाॅर्ड बुक में दर्ज होने से माना जाता है कि इसी दिन से भारत में वैलेंटाइन डे का आगाज हुआ था। मसूरी की खूबसूरत वादियों में सैकड़ों साल पहले लिखा ये लेटर प्यार के अहसास और उसकी खूबसूरती को बयां करता है। उन्होंने कहा कि लोग प्रकृति अपने आसपास के जीव जंतु जीव जंतु से प्यार करें और उनके संरक्षित करने के लिए भी काम करें उन्होंने कहा कि प्यार कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसे में इसे बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है