मसूरी नगर पालिका की निर्वाचन नियमावली में 1869 नामों को दी गई चुनौती की सुनवाई बुधवार को समाप्त हो गई है। 1869 लोगों में से 514 मतदाता उपस्थित हुए है जबकि 1355 मतदाता नदारद रहे। एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने बताया कि शिकायतकर्ता यश गुप्ता द्वारा मसूरी नगर पालिका की निर्वाचन नियमावली में 1869 नाम में आपत्ति लगाई गई थी जिस पर उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद के सभागार सुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि 15 मई से लेकर 22 मई तक सुनवाई की गई। 15 मई से 18 मई तक वार्ड स्तर पर तीन दिनों तक सुनवाई की गई थी व 20 से 22 मई तक सुनवाई के लिये अतिरिक्त समय दिया गया है। उन्होने कहा कि सुनवाई के दौरान उनके समक्ष 514 मतदाता उपस्थित हुए थे जिसमें से 276 मतदाता द्वारा अपने साक्ष्य प्रस्तुत किए गए जिनके आपत्ति को खारिज कर दिया गया है। 238 मतदाता ऐसे हैं जिनका नाम अन्य निकाय की मतदाता सूची में भी दर्द जिनका आज से 10 दिन का समय पाये गए जिनके नाम अन्य निकाय के सूची में दर्ज थे जिनको आज से 10 दिन? का समय दिया गया है वह अन्य निकाय के सूची में दर्ज अपने नाम को कटवा कर उनके समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेगे जिससे बाद उनका नाम मसूरी की निर्वाचन नियमावली में यथावत बने रहेंगे नहीं तो उनका नाम मसूरी की नियमावली से काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1355 मतदाता ऐसे हैं जो सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे हैं 1355 मतदाताओं की जांच करवाई जा रही है कि उनके नाम के विरुद्ध आपत्ति किस कारण से लगाई गई है। उन्होने कहा कि अगले दो दिनों में उनके नामों को लेकर दो दिनो के भीतर निस्तारण किया जाएगा जिसके बाद फाइनल रिपोर्टर आयोग में प्रस्तुत की जायेगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, टैक्स सुपरवाइसर विनय प्रताप सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर अनिरुद्ध मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक