कार्निवल के अंतिम दिन पांडवास बैंड और यूके रैपर बायस के नाम रही। मसूरी के टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम में पांडवस बैंड की धुन के साथ दर्शक झूमते हुए नजर आए इसके बाद यूके रैप बॉयस ने अपने गीतों से श्रोताओं को नाचने में मजबूर किया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने कार्निवल में सभी सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पांडवास बैंड के संयोजक विशाल ने बताया कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में काफी समय से परफॉर्म करने की कोशिश कर रहे थे परंतु उनको मौका नहीं मिला। इस साल विंटर लाइन समिति द्वारा उनको मौका दिया गया और उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। विशाल ने कहा कि जो उनके सुनने वाले हैं वह उनको और बेहतर प्रदर्शन करने की ताकत देते हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान की तेज गाने, फ्यूजन का जमाने है परन्तु कई लोग अभी भी सॉफ्ट गाने सुनना पसंद करते हैं। उन्होने कहा कि पांडवास बैंड के सभी कलाकार अपने काम को सच्चाई और ईमानदारी से करते हैं और लोगों के सामने प्रदर्शित करते हैं जो सभी को अच्छा लगता है। विशाल ने कहा कि उनको नहीं मालूम था कि उनका पुराना साल इतनी अच्छी तरीके से समाप्त होगा। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि मसूरी विंटर कार्निवाल में आकर परफोम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए साल में पांडवास ग्रुप कुछ नया अपने दर्शकों को देगा और मंगल गीत पर लगातार काम कर रहा है जो जल्द उनके फेंस को सुनने को मिलेगा।
यूके रैपर बॉयज महेंद्र सिंह खत्री और मयंक रावत ने बताया कि पहले के मुकाबले अब काफी बेहतर तरीके से कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें परफॉर्म करके दोनों को काफी आनंद आ रहा है। और उनके श्रोता भी उनसे लगातार उनसे जुड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में काफी अलग अंदाज में वह गाने लाने वाले हैं और उनको पूरी उम्मीद है कि उनके फेंस उनके गानो को पसंद करेगे। उन्होंने कहा कि उनका मंशा रहती है कि वह कुछ अलग करें जिससे कि उनके फैंस उनको पसंद करें। उन्होंने कहा कि वह अपने काम पर विश्वास रखते हैं किसी प्रकार के कंपटीशन पर वह विश्वास नहीं करते है।
उन्होंने कहा कि उनके मुख्य उद्देश्य है कि वह पूरे उत्तराखंड और भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने गानों के माध्यम से जोड़कर चलें। उन्होने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के जमाने में लोग जल्दी भ्रमित हो जाते हैं। लोग सुनते ही अपना नजरिया बदल देते हैं कुछ लोग सरकार के खिलाफ हो जाते हैं तो कुछ लोग प्रशासन के। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से प्रदेश को विकसित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग कमियों में ना जाकर जो सकारात्मक सोच रखे है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार कलाकारों को लगातार तवज्जो देकर उनकी विकास के लिए काम कर रही है जो एक अच्छा प्रयास है ।