मसूरी पब्लिक स्कूल के छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा जल संरक्षण को लेकर मसूरी के शहीद स्थल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसने सभी मौजूद श्रोताओं के मन को मोह लिया। सकूल प्रबंधन द्वारा जल बचाव संबंधी जागरूकता दीवाल लेखन, वॉल पेंटिंग, नारा लेखन, क्यूज प्रतियोगिता, पोस्टर आदि के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल के महत्व पर प्रकाश डाला और जल व्यर्थ ना करने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा संयुक्त टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से स्कूल प्रांगण में उपस्थित लोगों को जल की महत्व को बताते हुए जल को बर्बाद ना करने की अपील की साथ ही लोगो को जल संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम सहायक अध्यापक अर्चना डोभाल, बिंदू गर्ग, एन्डरू सिंह और श्रीमति सी, ब्रीच द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन के लिए पानी सबसे जरूरी है। और इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए।नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों जल संरक्षण के लिए तालाबों को बचाने, पानी को बिना जरूरत न बहाने व घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने को कहा। उपस्थित लोगों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटकों की काफी सराहना किया तथा लोगो को इस के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।