मसूरी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा मसूरी में आए दिन का विषय बन गई है। नया मामला मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा एसडीएम मसूरी द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को वैध करने का है। बता दे कि हाल में मसूरी एसडीएम द्वारा मसूरी में अतिक्रमण अभियान के तहत मसूरी के कैमल बैक रोड स्थित ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा सडक किनारे हवाधर पर किये गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर निषान लगाये गए थे वह सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन को एक सप्ताह के भितर किये गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा अवैध निर्माण को हटाने के बजाय पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को पत्र लिखकर अवैध निर्माण की लीज करने का अनुरोध कर डाला। जिसपर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन पर मेहरबानी करते हुए एसडीएम के निर्देषों को दरकिनार करते हुए 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 675 के तहत के तहत आल मसूरी सीनियर वेलफेयर एसोसिएशन कैमल बैक रोड द्वारा डे केयर सेंटर एवं पुस्तकालय कैमल बैक रोड मसूरी में युवा साथियों के अध्ययन के लिए सेंटर ऑफ लर्निंग फॉर यूथ लाइब्रेरी बनाये जाने को लेकर प्रथम तल को आवंटित करने के प्रस्ताव बोर्ड में लाया जा रहा हैं। गौरतलब हो कि यह प्रथम तल अवैध है और पूर्व पर इस जगह पर हवाधर होता था।

एसडीएम मसूरी द्वारा अतिक्रमण अभियान के तहत उक्त तल को अतिक्रमण की श्रेणी में लाकर चयनित किया गया था वही ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे। मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा आल मसूरी सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अवैध तल को षड्यंत्र के तहत वैद्य किए जाने को लेकर एक बार फिर मसूरी नगर पालिका चर्चाओं में है। पालिका के अवैध तल को वैद्य किये जाने की कार्यवाही का क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाई ने आपत्ति दर्ज की है। गीता कुमाई ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं जबकि अतिक्रमण में कई गरीब लोगों के खोके और दुकानों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया था परंतु उनको बचाए जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं सीनियर सिटीजन द्वारा किए गए अनाधिकृत कब्जा और निर्माण को बचाए जाने को लेकर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर स्पष्ट कर दिया गया है कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर सीनियर सिटीजन के ढांचे को बचाए जाने की कार्रवाई की गई तो गरीब लोगो को हटाए गए अतिक्रमण को भी वैद्य किये जाने को लेकर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की कथनी और करनी में बहुत अंतर है उनके द्वारा नियमों को ताक पर काम किए जा रहे हैं जिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैंउन्होने कहा कि कई कार्यों में जांच चल रही है तो कई पर कार्रवाई होना तय है।