मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा इन दिनों प्राइवेट संपत्ति में बिना भूमि स्वामी के अनुमति के सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसको लेकर भूमि स्वामियों ने नाराजगी व्यक्त की है। मसूरी के भण्डारी निवास, राधा भवन इस्टेट के स्वामी शूरवीर सिंह भण्डारी पुत्र स्व. संत सिंह मण्डारी ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा पैसों की बंदरबांट कर किसी की भी संपत्ति में बिना मालिक के अनुमति के सड़क निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड में पास कर दिया गया है जो नियामनुसार गलत है। वही पालिका के अधिकार में आने वाली सड़कों का हाल बेहाल है परन्तु पालिका प्रशासन को प्राइवेट संपत्ति में सडक् बनाने के प्रस्ताव पास कर जनता का पैसा ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है जो मसूरी की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी वह आने वाले समय में पालिका के जनप्रतिनिधियों को जवाब देगी।

शूरवीर सिंह भण्डारी ने कहा कि उनके द्वारा कई बार अधिशासी अधिकारी को मौखिक रूप से उनकी संपत्ति में सड़क का निर्माण ना करने का आग्रह किया गया परंतु दुर्भाग्यवश उनकी नहीं सुनी गई जिसके बाद उन्होने अपने अधिवक्ता विराट पंवार के माध्यत में पालिका के अधिशासी अधिकारी. को नोटिस भेज कर बताया है कि सम्पत्ति भाग राधा भवन इस्टेट, स्प्रिंग रोड, मसूरी जिला- देहरादून का स्वामी है व उसके निकट दिग्विजय सिंह की भूमि है, उक्त भूमि पर दोनों के मध्य काफी समय से विवाद चल रहा है। वह भूमि को लेकर न्यायालय सिविल जज मसूरी देहरादून और उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है। वह नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा उक्त भूमि से होते हुये सार्वजनिक निविदा रोड के निर्माण के लिये स्प्रिंग व्यू रोड से गजेन्द्र दत्त के मकान तक आमंत्रित की गई है जब कि पूर्व में भूमि को लेकर पालिका प्रशासन को पूरी जानकारी दी गई है । उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी से उनकी संपत्ति में सड़क बनाये ताने के प्रस्ताव को 15 दिन के अन्दर निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं देता तो वह सक्षम का न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगे।