प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं देहरादून के परेड ग्राउंड में महारैली को संबोधित करेंगे जिसको लेकर पूरे उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी लोगों को भारी संख्या में मोदी जी को सुनने के लिए देहरादून पहुंचने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपील की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी में ठंड के बावजूद शाम के समय मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल के नेतृत्व में मसूरी मलिंगार चौक से गांधी चौक तक लोगों को उत्तराखंड का विकास भाजपा के साथ छपी पत्रिका को दे कर भाजपा सरकार द्वारा 5 सालों में किए गए विकास कार्यों को गिनवाने का काम कर रहे हैं वहीं उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के लिए दिए गए विशेष पैकेजों का भी बखान किया जा रहा है।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा ऐतिहासिक होने वाला है भारी संख्या में लोग 4 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में जुटने वाले हैं मसूरी से भी हजारों की संख्या के में लोग देहरादून कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने व्यक्तित्व और कुशल नेतृत्व का लोहा पूरे विश्व में माना जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों को व्यक्तिगत निमंत्रण देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में देहरादून पहुंचकर मोदी जी के संबोधन को सुनने का आह्वान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में भारत ऐसा देश है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से निपटने में सफल रहे। 9 महीने के अंदर एक नहीं दो दो वैक्सीन बनाकर लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम किया गया। भारत देश की 130 करोड़ की जनसंख्या मे से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है जिससे कि लोगों कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। ़इस मौके पर मसूरी भाजपा महिला मौर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, महामंत्री सपना शर्मा, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अभिलाष, सभासद अरविंद सेमवाल, अमित भट्ट, सुनील रतूडी,मकुेश धनाई, अनिता धनाई, कुणाल, विजय विंदवाल, कमला थपलियाल, नमीता कुमाई सहित कई लोग मौजूद थे।