मसूरी में पिक्चर पैलेस के समीप तिलक मेमोरियल रोड पिक्चर पैलेस के बाजार में लगातार बह रही सीवरेज और मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है जिसको लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मसूरी उप जिला अधिकारी वह अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर गार्डन रीच तिलक मेमोरियल बाजार में व्याप्त अवस्था और बहते सीवरेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी गौरव गुप्ता ने कहा कि जहां मसूरी माल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है वही उसे लगता हुआ तिलक मेमोरियल बाजार को अनदेखी की जारी है बाजार में ना तो सही तरीके से लाइट की व्यवस्था है और यहां के सीवरेज भी लगातार लीक होती रहती है जिससे क्षेत्र में दुर्गंध और गंदगी व्याप्त है जिससे बाजार में पर्यटक आते ही नहीं है वहीं नालियों की लोहे की जालियां क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से षिकायत की गई परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूरे बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोगों के द्वारा उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह क्षेत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रषासन मसूरी की होगी।
सुनील सोनकर
संपादक