मसूरी विंटर कार्निवाल कार्यक्रम / क्रिसमस एवं नव वर्ष कार्यक्रम को देखते हुए मसूरी की यातायात ,पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे द्वारा मसूरी पालिका अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक मसूरी एवं निरीक्षक यातायात द्वितीय के साथ मसूरी के विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मसूरी कोतवाल को यातायात समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया।


मसूरी में पार्किंग समस्या को लेकर किंक्रेग पार्किंग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी तथा किंक्रेग पार्किंग के प्रयोग के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्लान बनाया गया । जिसमें बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को किंक्रेग पार्किंग में खड़ा किया जायेगा तथा वहां से सभी व्यक्तियों को शटल सेवा के माध्यम से पिक्चर पैलेस, लाईब्रेरी चौक, माल रोड तक छोडा जायेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने कहा कि मसूरी सीजन तथा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल व नये साल के जश्न को लेकर मसूरी में यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने के लिये यातायात / सीपीयू की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।