मसूरी पुरानी टिहरी बस स्टैंड पर कुछ अज्ञात चोरो ने करीब 4 गाड़ियों के शीशे तोड़कर कार के अंदर रखा म्यूजिक सिस्टम और जरूरी सामान चोरी कर लिया । जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुरानी टिहरी रोड निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि देर रात को उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करी थी परंतु सुबह जब वह कार के पास आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार के साथ और तीन कार के शीशे तोड़कर उसमें से म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है जिसकी सूचना उन्होंने मसूरी पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
मसूरी पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है वहीं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है और उनको पूरी उम्मीद है जल्द चोर पुलिस की गिरफत में होंगे। पुलिस का कहना है कि मसूरी में कुछ युवक नशे के आदी है जो अक्सर छोटी-मोटी चोरियां करते हैं जिनका पूर्व में ही पुलिस द्वारा डाटा तैयार किया गया है और कोशिश की जा रही है कि नशे की आदि युवकों को नषे के ा दुष्परिणाम के बारे में समझाया जाए। और नषे को लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न तरीके के अभियान चला कर युवा पीडी को जागरूक करने का काम कर रही है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पुलिस से मांग करी है कि रात्रि में पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए वही टिहरी रोड पर हुई चोरी का जल्द ख्ुलाया किया जाये।