एसएस चौहान स्पोर्ट्स क्लब मसूरी द्वारा मसूरी के सर्वे ग्राउंड में का तीन दिवसीय एसएस चौहान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मसूरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया वही एसएस चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल को षाल और पुष्प्रुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि ऐसे स्पोर्ट्स क्लब द्वारा एसएस चौहान की स्मृति में क्रिकेट आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें मसूरी और आसपास के टीमें प्रतिभाग कर रही है । उन्होने कहा कि मसूरी खेल मैदान का अभाव होने के कारण खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसूरी में पूर्व में प्रस्तावित भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार प्रयास कर रहे हैं परंतु वन विभाग के तकनीकी दिक्कतों के कारण स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि सर्वे मैदान के पुनः निर्माण के साथ शौचालय और रेस्ट रूम के निर्माण की अनुमति सर्वे ऑफ इंिण्डया से अनुमति मांगी गई है जिससे कैविनेट मंत्री गणेष जोशी के प्रयासों से सर्वे मैदान को निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है जो सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में युवा नशे की ओर बढ़ रहा है ऐसे में खेलों की तरफ बच्चों को डालना जरूरी है और समिति के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाना एक अच्छा प्रयास है।
प्रतियोगिता में पहला मैच एम. पी. एस बनाम शिशु मंदिर खेला गया जिसमें की एम.पी.एस ने शिशु मंदिर को 6 विकेट से हराया। दूसरे मैच इंद्र कॉलोनी बनाम जौनपुर क्लब रहा जिसमे की जौनपुर क्लब ने इंद्र कॉलोनी को 6 विकेट से हराया। पहला मैच शिशु मंदिर बनाम एम. पी. एस खेला गया जिसमें की शिशु मंदिर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 41 रन बनाए शिशु मंदिर के लिए नितिन और सौरभ ने 13- 13 रन बनाए एमपीएस के लिए आयुष कैंतूरा ने 1 विकेट लिया और एमपीएस ने मात्र 2 ओवर में ही 42 रन बना के ये मैच अपने नाम किया एमपीएस के लिए अंशुल ने 34 रन बनाए । दूसरा मैच इंद्रा कॉलोनी बनाम जौनपुर क्लब खेला गया जिसमें की इंदिरा कॉलोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए इंदिरा कॉलोनी के लिए शोएब ने 21-21 रन बनाए जौनपुर क्लब की और से संजय और प्रकाश ने 1-1 विकेट लिया जौनपुर क्लब ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया जौनपुर के लिए रोहित कैंतुरा ने 33 रन 21 रन बनाए इंद्र कॉलोनी के लिए अभिषेक ने 1 विकेट लिया तीसरा मैच कैमलबैक बनाम डायनामाइट रहा जिसमे कैमल बैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए कैमल बैक के लिए विजय ने 32 रन बनाए और डायनामाइट की पूरी टीम 42 रन चम ऑल आउट हो गई कैमलबैक ने यह मैच 41 रन से जीता।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल,मनोनित सभासद अरविंद सेमवाल ,सुनील सोनकर, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश,महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, पूर्व छावनी सभासद रमेश कनौजिया,चंद्रकला सायना,मुकेश धनाई,अनीता पुंडीर ,अवतार कुकरेजा प्रवेंद्र रावत,मीजन, तनमीत खालसा, नवीन षाह, सावन कनौजिया ,दीपक बांसवाल, अनिल सिंह अन्नू , अमित मेहरा, रोहित रॉय,राहुल कठैत,राहुल पेरी, राहुल रंगाड, नितिन शाह, नवीन शाह, अभिलाष, सपना शर्मा, कुणाल, प्रियांशु कंडारी ,रितिक कैन्तुरा आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह अन्नू द्वारा किया गया प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका प्रवेंद्र रावत पररी,राहुल रांगड,प्रताप कंडारी, कैलाश तोमर, रोहित पेरी,दीपक बांसवाल द्वारा की गई।