मसूरी शिफन कोर्ट आवासहीन निर्बल समिति ने समिति के संरक्षक प्रदीप भंडारी ने नेतृत्व मंे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि 31 मार्च तक उन्हें नगर पालिका भूमि आवंटित करें अन्यथा 1 अप्रैल को समिति शिफन कोर्ट स्थित भूमि पर वापस कब्जा कर लेगी। समिति ने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि आईडीएच की भूमि दोषपूर्ण है जहां सुरक्षित मकान नहीं बन सकते है वह शिफन कोर्ट के बेघर लोगो को आईडीएच की भूमि नहीं चाहिए बल्कि उसके बदले अन्यत्र जगह पर पालिका जमीन दी जाए जहां पर एक साथ 84 परिवारों के लिये घर बन सके। इसके साथ ही समिति के अनेक लोग गैरसैंण घेराव के लिये मसूरी से रवाना हो गए हैं। मसूरी और गांव आदि से अनेक लोग अलग अलग चलकर गैरसैंण पहुंचेंगे। उधर शहीद स्थल पर आवास की मांग को लेकर समिति का धरना 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर पंकज क्षेत्री, मनीष गोनियाल, बिल्लू वाल्मीकि आदि शामिल रहे।
सुनील सोनकर
संपादक