मसूरी नगर पालिका द्वारा माल रोड पर पटरी व्यापारियों को हटाने को लेकर एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको लेकर पटरी व्यापारी और नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच जमकर झड़प हुई इस दौरान पटरी व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पटरी व्यापारियों और नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिसको लेकर पटरी व्यापारियों ने जमकर नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कियां मसूरी मसूरी माल रोड पर हैम्पटन कोर्टा स्कूल के पास पिछले कई सालों से लगा रहे पटरी व्यापारियों का पालिका द्वारा बिना किसी नोटिस के हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है वही पटरी व्यापारियों का कहना है कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता लगातार गरीब और पटरी व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं जबकि बड़े लोगों का अतिक्रमण ना तो नगरपालिका को और ना ही प्रशासन को दिखाई दे रहा ह।ै

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नगर पालिका और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया था परंतु उसमें भी भेदभाव कर छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया गया जबकि बड़े होटलों और उद्योगपतियों के अतिक्रमण को छेड़ा भी नहीं किया उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष को इसका जवाब आने वाले समय पर दिया जाएगा। समाजिक कार्यकर्ता सुधीर डोभाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष और प्रशासन द्वारा कुछ पालिका के कर्मचारियों को भेल कर पटरी व्यपारियों का अतिक्रमण के नाम पर हटाने की कार्यवाही कर रहे है जबकि उनकी रोजी रोटी का पटरी एक मात्र साधन है उन्होने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता अनियोजित तरीके से काम कर रहे है वही उनकी हिटलषाही साफ देखी जा रही है उन्होने कहा कि अब त्योहारी सीजन है ऐसे में उनकी 2 जून की रोटी कमाने का समय है परंतु पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनी हिटलरषही का उदाहरण देते हुए गरीबों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पालिकाध्यक्ष को आने वाले समय को करारा जवाब दिया जाएगा।