मसूरी में अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मसूरी के कई सामाजिक संगठनों, कांग्रेस, आप पार्टी और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मसूरी के झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व मसूरी को 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखा गया। मसूरी शहीद स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने सरकार से तत्काल अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की वहीं रिजॉर्ट को भी ध्वस्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा देने में असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए।


उन्होंने कहा की भाजपा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है परन्तु भाजपा के नेता ही बेटियों को मारने का काम कर रहे है वही जिस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के हत्याकांड को अंजाम दिया गया उसी के बगल में भाजपा विधायक रेनू बिष्ट का रिजॉर्ट भी संचालित हो रहा है जो नियमों का उलधन्न कर निर्माण किया गया है । उन्होने कहा कि रिजॉर्ट में अवैध कार्य चल रहे है ऐसे में सरकार की कथनी और करनी भी भारी अंतर देखा जा रहा है।


उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से करानी चाहिए जिससे अंकिता के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा दिलाई जा सके। वही उन्होंने भाजपा के नेताओं के चल रहे रिजॉर्ट और होटलों की भी जांच करने की मांग की है। इस मौके पर कमल भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, प्रकाश राणा, सुदेश सैनी, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेला, नागेंद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल, आरपी बडोनी, जयप्रकाश उत्तराखंड, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, भरोसी रावत, चांद खान, षिवानी भारती, सोबन सिंह पवार, संजय टम्टा, भगवान सिंह धनाई, रामप्रसाद कवी सहित कई लोग मौजूद थे।