पाकिस्तान पर 51 वर्ष पूर्व भारत की विजय के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून के युद्ध स्मारक पर इस युद्ध में शहीद हुए 4 हजार शहीदो को संयुक्त नागरिक संगठन, राज्य आंदोलनकारी मंच, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति, दून सिख वेलफेयर सोसाइटी, जगतबंधु ट्रस्ट, मुस्लिम राष्ट्रीय एकता मंच, दून एक्स सर्विस लीग , रूलक आदि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतिनिधियों में लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा , अमरजीत सिंह भाटिया , विशंभर नाथ बजाज, अवधेश शर्मा , ब्रिगेडियर के०जी०बहल , सुशील त्यागी सुमित प्रजापति , मुकेश नारायण शर्मा , शक्ति प्रसाद डिमरी , दिनेश शर्मा, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र डडोना आदि द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।