नगर पालिका परिषद मसूरी एवं हिलदारी संस्था के द्वारा मसूरी उप चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पालिका और संस्था के पर्यावरण मित्र एवं वेस्ट पीकर कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया। पहले दिने 62 पर्यावरण मित्र का स्वास्थ्य की जांच की गई जिसके अंतर्गत खून की जांच, ईसीजी, हाइट, बीपी, पल्स, आंख एवं दांतों की जांच की गई। सीएमएस डाॉ यतेंद्र ने बताया कि चिकित्सकों ने पालिका के पर्यावरण मित्र एवं वेस्ट पीकर कर्मचारियों का स्वास्थ जांचने के साथ उन्हें निशुल्क परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए सफाई कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वच्छ रहेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत किन मे कार्यरत सफाई कर्मचारी व शहर में कचरा बीनने वाले लोगों ने जांच की गई। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को बीमारी से बचने के लिए सफाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी साथ ही बीमारी से बचाव के लिए हाथों में दस्ताने व मास्क आदि के उपयोग की जानकारी दी। इस मौके पर सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह , डॉक्टर पल्लवी तोलिए, डाॅ मनीषा पुंडीर, डाॅ नेहा पांगती, डॉ अभिनव वैदिक, डाॉ प्रदीप राणा, डा0 मीता श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, किरण राणा मियां , हिलदारी से किरण बबीता लीला दीपक कीन से अनिल कुमार निर्मला जेबा अरुण नीलम सोनाली आदि मौजूद थे।