मसूरी में 5 सितंबर में भट्टा फॉल के नीचे मसूरी रोड पर दो वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिसमें एक वाहन रोड़ से नीचे खाई में गिर गया था। तथा दूसरा वाहन काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण रोड़ के किनारे खड़ा किया गया था। क्षतिग्रस्त वाहन संख्या यूपीआई5 डीएफ 2736 होण्डा सिटी कार से अज्ञात चोरों द्वारा वाहन के पार्टस निकालकर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली मसूरी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त केस की विवेचना उप नीरिक्षक शोएब अली कर दी गई थी। वह उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद चोरों की तलाश षुरू कि गई। टीम द्वारा मुखबीर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चौक की मदद से चौकाने वाले तथ्य प्रकाश में आया कि जिन लोगों की गाड़ी दुर्घटना में सड़क से नीचे खाई में गिर गयी थी। उनके परिचितों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। तथा वाहन के पार्टस निकालने के लिये मैकेनिक का इस्तेमाल किया गया। थाना क्षेत्र के समस्त मैकेनिकों से कठोरता से पूछताछ कर अभियुक्तों की तलाश की गयी जिसमें 02 अभियुक्त चोरी के माल सहित 22 सितंबर को रात्रि में मसूरी देहरादून रोड़ से गिरफ्तार किया गया वह धारा 120बी, 411 की बढोत्तरी की गयी। मसूरी पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी शहीद वाला ग्रान्ट मुगावाला हरिद्वार हाल निवास संजीव ऑटो सर्विस सेंटर भट्टा गांव मसूरी देहरादून और सिद्धांत जदवाण पुत्र बलवंत सिंह निवासी भट्टा गांव मसूरी देहरादून को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया वह वांछित अभियुक्त शानू चौहान, आशीष बहुगुणा, अजय वर्गियाल, विपिन कण्डारी और अंशुल पुंडीर की तलाश जारी है और जल्द सभी पुलिस की गिरफत में होगे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली. एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई शोएब अली. कान्सटेबल अरविन्द षामिल थे।
सुनील सोनकर
संपादक