उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपातसेवा की पहल पर पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हुआ। इस दौरान फायरकर्मियों ने किताबघर से माल रोड़ होते हुए पिक्चर पैलेस तक जन जागरुकता अभियान चलाया। अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती है, लोगों को आग से होने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जाता है, इसके तहत क्षेत्रों में आग से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता है। साथ ही स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए। विभाग की टीम ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री बांटते हुए आग लगने पर अग्निशमन विभाग को सूचना देने की अपील करते कहा कि आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। अग्निशमन कर्मचारियों ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में लोगों को बहुमंजिला भवनों व होटलों में अग्निसुरक्षा, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा, अस्थाई भवन व पंडाल में अग्नि सुरक्षा, रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप, डेयरी और कपड़े आदि की दुकानों में अग्नि सुरक्षा के समय बचाव की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बीड़ी, सिगरेट, बिजली स्विच ऑफ पर विशेष सतर्कता बरतने की जानकारी दी।
सुनील सोनकर
संपादक