बेरोजगार संघ द्वारा जारी आंदोलन के मद्देनजर होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रशासन द्वारा सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच करने के बाद उन्हें देहरादून भेजा जा रहा है उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कुठाल गेट, कोल्हूखेत, बाटाघाट, जीरो प्वाइट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वह मोटर व्हीकल एक्ट का उलधन्न करने वाले लोगो पर कार्यवाही कर चालान किया गया।

उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वीकेंड होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं वही कुछ लोगो द्वारा बेरोजगार संघ पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध कर देहरादून कूच करने की बात कही जा रही है जिसको लेकर देहरादून में बेवजह से उपद्वव ना हो जिसको लेकर सभी नाका पर प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त स्प से चेकिंग अभियान चलाया गया वह मोटर व्हीकल एक्ट का उलधन्न करने वाले पर चालानी कार्यवाही की गई। ?उन्होंने बताया कि उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान के लिए भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कल होने वाली परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में मसूरी देहरादून रोड पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 30 व्यक्तियों का चालान किया गया।