मसूरी माल रोड पर करीब 10 बजे शाम को अचानक से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्य करण के काम को लेकर ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया गया। ठेकेदार द्वारा अपने मजदरों को जेसीबी के साथ मालरोड मंे भारी भीेड होने के बाबजूद जेसीबी से एकाएक मालरोड को खोदना षुरू कर दी वह षराब के नशे में धुत जेसीबी का चालक द्वारा मालरोड में चल रहे पर्यटकों के साथ अभद्रता भी की गई वह दुकानदारों से भी बिना सोचे समझे सड़क को खोदने को लेकर झड़प भी हुई। वही जेसीबी का संचालन करते हुए जेसीबी में अपने सहयोगी के साथ शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा मौके पर पहुंचे और मालरोड में जेसीबी स ेचल रहे काम को रुकवा कर मसूरी पुलिस से शिकायत कर शराब पीकर जेसीबी चलाने वाले चालक पर कार्रवाई की मांग की गई। वह व्यापारियों का गुस्सा देखकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा व व्यापारियों द्वारा षराब के नषे मे धूत जेसीबी चालक और उसके चार से पांच सहयोगियों को पकडकर मसूरी पुलिस चौकी लाकर पुलिस के हवाले किया गया वह मालरोड में सडक के बीचोंबीच जेसीबी खडी होने के कारण सडक के दोनो ओर जाम लग गया जिससे लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पडा। मसूरी व्यापारियों के गुस्से और मामले को बढ़ता देख मसूरी पुलिस के एसएसआई गुमान सिंह मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा जेसीबी चालक को पकड कर कार्यवाही षुरू की गई वह जेसीबी को भी सीज कर दिया गया।


मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण मसूरी का पर्यटन सीजन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा पहले तो माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है वहीं काम सूस्त गति से चल रहा है ऐसा लगता है कि काम कई महीनों तक चलता रहेगा वही ठेकेदार भी किसी की सुन नहीं रहा है वह भी अपनी मनमानी कर के काम कर रहा है। स्थानीय प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि मसूरी में मौजूद नहीं है सब जी-20 की बैठक के लिए ऋषिकेश गए हैं ऐसे में मसूरी को अनाथ छोड़ दिया गया है।

उन्होने कहा कि शनिवार होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ थी और ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के अपन मजदूरों के साथ मालरोड के मुख्य चौहराह पर जेसीबी भेजकर काम षुरू करा दिया गया वह जेसीबी चालक अपने सहयोगी के साथ मालरोड में सुल्लेआत षराब पीता हुआ दिख रहा है। उन्होने कहा कि जेसीबी चालक की लापरवाही वायरल वीडियो में साफ नजर आ रही है ऐसे में कभी भी बडा हादसा हो सकता है। उन्होने बताया कि जेसीबी चालक के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही किसी प्रकार की अनुमति है। मालरोड में र्प्यटकों की भारी भींड होने पर चल रहे कार्यों के कारण पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिससे पर्यटन सीजन प्रभावित हो रहा है। परंतु प्रशासन और सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार और प्रशासन मसूरी के माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर नहीं होती तो वह मसूरी पेट्रोल पंप राष्ट्रीय मार्ग पर मसूरी के व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ विषाल प्रर्दषन कर चक्का जाम किया जायेगा और अगर उसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो मसूरी को बंद भी किया जा सकता है । वह भाजपा की पुष्कर सिंह धामी को लोकसभा के चुनाव में सबक सिखाया जायेगा । उन्होंने कहा जब मसूरी में पर्यटक ही नहीं होंगे तो मसूरी को खोल कर कोई फायदा नहीं है ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ चुका है। मसूरी कोतवाल षंकर सिंह बिश्ट ने बताया कि मसूरी पुलिस को सूचना मिली की माल रोड कुलड़ी के पास एक जेसीबी में चालक व एक अन्य व्यक्ति शराब पीकर जेसीबी चला रहा है इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी चालक व एक अन्य व्यक्ति को तुरंत कार्यवाही करते हुए मेडिकल कराया गया एवं जेसीबी को एमबी एक्ट में सीज किया गया । उन्होने बताया कि नारायण थापा पुत्र जीत बहादुर थापा निवासी हाथीपांव उम्र 26 वर्ष वह वीरेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम बूंगा नारायणगढ़ जनपद चमोली उम्र 25 वर्ष का उपकड लिया गया है व दोनो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।