
उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूरी अपने परदादा घनानंद खंडूरी के पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी के अटल उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज पहुची े जहां पर देहरादून मुख्य शिक्षा अधिकारी दीपक रावत और स्कूल प्रधानाचार्य रवि उनियाल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर रितु खंडूरी का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा लोक सांस्कृति पर आधरित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने सभी के मन को मोह लिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा रितु खंडूरी को स्कूल के विकास और शौचालय के निर्माण व स्कूल की 30 एकड़ की भूमि पर लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने के साथ-साथ स्कूल की बाउंड्री को चिन्हित कर तार बार लगाने की मांग की है। वहीं स्कूल के फील्ड जीर्णषिर्ण अवस्था में है जिसको ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देषित करने का आग्रह किया गया है।

रितु खंडूरी ने बताया कि उनके परदादा धनांनद खंडूरी द्वारा मसूरी में 30 एकड़ की भूमि घनानंद इंटर कॉलेज को दान में दी थी और आज स्कूल लगातार प्रगति की और अग्रसर है उन्होंने कहा कि स्कूल 1930 में स्थापित किया गया था इसके बाद लगातार मसूरी और आसपास के क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देकर भविष्य निर्माण का काम कर रहा उन्होंने कहा कि उनके परदादा की इच्छा थी कि हर व्यक्ति हर वर्ग के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके जिसको लेकर उन्होंने इस शिक्षा के मंदिर को दान दिया था। उन्होंने बताया कि स्कूल में कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है और उन को निर्देशित किया गया है कि स्कूल में मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जा सके। उनको कहा कि उनको बेहद खुशी है कि घनानंद इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बन चुका है और अब छात्र-छात्राओं बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।उन्होंने कहा आज कारगिल युद्ध का विजय दिवस है जिसमें सैकड़ों जवानों ने अपनी जान देकर कारगिल के ऊंची पहाड़ी पर अपने देश का तिरंगा लहराया था। और देष का गर्व से सर ऊंचा किया ।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि वह अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निर्हवाहन करने की कोशिश कर रही है और इसी को लेकर वह कभी-कभी कड़वी भी हो जाती है उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने काम के प्रति ईमानदारी और निष्ठा रखनी होगी तभी प्रदेश का विकास हो पाएगा।
रितु खंडूरी ने कहा कि वह इस समय संवैधानिक पद पर है परंतु जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं वह चाहती है कि वह भी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने और एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय पर चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सकेगी और देष पूरे विष्व में प्रगतिषील देषो में षामिल हो सकेगा।


रितु खंडूरी ने कहा कि सोशल मीडिया में जिस तरीके से हरक सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की वीडियो वायरल की जा रही है वह सही नहीं है और यह अच्छा चलन नहीं है ऐसे में कई लोगों के अपने व्यक्तिगत संबंध होते हैं परंतु कुछ लोग उसको भी राजनीतिक मोड दे देते हैं जो गलत है उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो को प्रसारण करने से पहले उस वीडियो में शामिल लोगों की सहमति लिया जाना जरूरी है।इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत एसडीएम मसूरी नंदन कुमार नायब तहसीलदार विनोद तिवारी मसूरी सीओ अनिल जोशी मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य रवि उनियाल अनिल कुकरेती नासिर हुसैन राजीव जोशी मनोज ध्यानी वीरेंद्र बेलवान श्रीमती रश्मि बर्थवाल श्रीमती अनामिका चौधरी आदि मौजूद थे।