लखनऊ। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी यूपी के दौरे पर है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में मुख्यमंत्री धामी का ये दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा सकता है।सीएम धामी ने राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति ,एवं रुद्राक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शॉल देकर सवागत किया और दो पुस्तकें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ एवं ‘वो मुझे हमेशा याद रहेंगे’ देकर उनका मान बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल से भेंट करने के बाद सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट व शाल एवं विधानसभा का मोमेंटो भी मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शाल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
सीएम धामी ने कहा कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। यहां के विद्यार्थी जीवन से लेकर राजनीति के क्षेत्र में आने तक उनका लखनऊ से जुड़ाव रहा है। लखनऊ प्रवास के बीच उनकी विश्व संवाद केन्द्र में विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित जी से भेंट होती रहती थी। उन्हें राजनैतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मामलों में हृदय नारायण दीक्षित का सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। इन सब स्मृतियों का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें प्रथम बार लखनऊ आने का अवसर प्राप्त हुआ है। लखनऊ आने पर सर्वप्रथम उन्होंने अपने अग्रजों और मार्गदर्शकों से भेंट करने का कार्यक्रम बनाया है। अध्यक्ष जी से भेंट कर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। उनकी पुस्तकें और उनके सम्पादकीय लेख उन्हें सदैव प्रेरणा देते रहे हैं और भविष्य में भी प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।इसके बाद सीएम धामी लख़नऊ में हनुमान सेतु स्थित श्री हनुमान मंदिर में पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रगति तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
हनुमान मंदिर के बाद सीएम धामी लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया, सीएम के स्वागत में लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के तमाम छात्र शामिल रहे। लखनऊ विश्विद्यालय एलुमनाई फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रदेश के कानून मंत्री व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बृजेश पाठक, पूर्व अध्यक्ष सरोज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर सिंह समेत तमाम पूर्व अध्यक्ष शामिल रहे।