उत्तराखंड लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी मसूरी अपने गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे।मसूरी के कंपनी गार्डन में अपने एक गीत की शूटिंग करी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी काफी खूबसूरत क्षेत्र है और उनका एक गाना जो फूलों पर आधारित है उसको शूट करने के लिए मसूरी की कंपनी गार्डन में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब कैसेट का जमाना खत्म हो चुका है जिसमें 8 गाने एक साथ हुआ करते थे अब एक एक गाना ही यूट्यूब में अपलोड किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नए जमाने में नए तरीके से लोग देखना पसंद करते हैं और आज के नौजवान पीढ़ी भी इस दिशा में काम कर रही है। नरेन्द्र नेगी ने कहा िकवह बुजुर्गों चुके हैं ऐसे में पूर्व की तरह वह गाने तो नहीं गा पा रहे हैं परंतु दो-तीन महीने में एक गाना वह जरूर अपने प्रशंसकों के लिए रिलीज करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर चिंता व्यक्त करें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को प्रदेश के बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और परिवारवाद को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पाने के लिए उस समय के उत्तराखंड के नौजवानों ने अपना सर्वोच्च निछावर किया उनके मां बाप ने आंदोलन में भाग लिया और यही कारण था कि हमें अलग से उत्तराखंड का निर्माण कर पाए। परंतु उत्तराखंड निर्माण का सपना पूरा नहीं हो पाया। कहा कि उत्तराखंड का आंदोलन उत्तराखंड के लोगों ने किया है ना कि भारी राज्यों के लोगों ने ऐसे में उत्तराखंड में में उत्तराखंड के लोगों को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के शीर्ष नेतृत्व में बैठे लोगों की संवेदनाएं मर चुकी है वह संवेदनहीन हो चुके हैं। भर्ती घोटाले को लेकर उनके द्वारा लोकतंत्र गीत रिलीज किया था। जिसमें उन्होने राज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि राजनेता और घोटालेबाज तो राजा बन गए और प्रजातंत्र प्रजा ही बन के रह गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद कुछ नहीं हुआ यह कहना गलत है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सड़कों के जाल बिछाये जा चुके हैं रेलवे लाइन डाली जा रही है परंतु पहाड़ के विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है जिससे कि पहाड़ से पलायन को रोका जा सके और पहाड़ में ही पहाड़ के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
वहीं विकास जिस गति से उत्तराखंड में होना था उस गति से नहीं हो रहा है जन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हो रहा है। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर नरेन्द्र सिंह नेगी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के नेता अनाधिकृत रिजार्ट बना रखे हैं जिसमे अवैध तरीके की गतिविधियां चल रही है उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते रिजॉर्ट, होटल में कार्रवाई करती और पुलिस का डर होता तो शायद अंकिता भंडारी के साथ इस तरीके की घटना ना हो पाती । और दुख की बात यह है कि सत्ताधारी दल के नेता इसमें सम्मिलित है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश से सफाया इन्हीं कारणों और परिवारवाद की वजह से हुआ है और यह भाजपा भी सोच ले कि इन सब घटनाओं पर रोक नही लगी तो उनको भी प्रदेष से सफाया होना तय है।