मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया वही अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया था। वही हाल में ही उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर राजेश कुमार द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया वह अस्पताल में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की उनके द्वारा डीजी हेल्थ को मसूरी में आकर मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर अस्पताल को व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मसूरी के अस्पताल को लेकर सभी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी मसूरी में रहकर मसूरी को अस्पताल को कैसे बेहतर किया जा सकता है इसको लेकर कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट सौंपेंगे वह कई डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी के साथ काम नही कर रहे है उनको भी चेतावनी दी गई थी। मंगलवार को डायरेक्टर स्वास्थ्य पौड़ी डा0 धीरेंद्र कुमार बनकोटी और सीएमओ देहरादून डाॉ मनोज उप्रेती द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में कमियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर किए जाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अस्पताल में कमियां देखी जा रही है उसको भी जल्द हल कर लिया जाएगा।
सीएमओ डा मनोज उप्रेती ने कहा कि मसूरी में अस्पताल को व्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियुक्त कुछ डॉक्टर पीजी के लिए गए हैं परंतु जो डॉक्टर अस्पताल में है उनमें से कुछ डॉक्टरों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है जिनको अपने कार्य में सुधार करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश को 800 से ज्यादा नर्स मिलने वाली है जिसमें से जल्द मसूरी के अस्पताल में 10 से अधिक नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती जल्दी की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में सेंट मैरी और सिविल अस्पताल मसूरी में स्थापित थे ऐसे में दोनों अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय बनाया गया परंतु अभी तकनीकी दिक्कत के कारण मसूरी उप जिला चिकित्सालय का बजट नहीं मिल रहा है ऐसे में जल्दी तकनीकी दिक्कत को भी दूर कर दिया जाएगा जिससे कि अस्पताल प्रशासन को उप जिला चिकित्सालय का बजट मिल सके और अस्पताल बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है एक्स रे सीटी स्कैन मशीन, आईसीयू, फ्री जांच, आदि , है ऐसे में स्टाफ की कमी के कारण दिक्कत आ रही है जल्दी उसको दूर कर लिया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस डॉ यतींद्र सिंह डा0 प्रदीप राणा, डा0 मीता सिंह आदि मौजूद थे।