
मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ और मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता की गई जिसमें कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल और ट्रेडर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया मसूरी उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय को लेकर संघ द्वारा 23 अगस्त से होने वाली कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश और 25 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया गया है । उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय को मसूरी के माउंट रोज पर अस्थाई रूप से कार्यलाय उपलब्ध कराकर शिफ्ट किया जा रहा है वही नगर पालिका द्वारा दी गई जगह पर बनाए जाने वाले स्थाई गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को लेकर नगर पालिका प्रशासन से वार्ता की गई है जिसमें उन्होंने बताया कि जा पालिका द्वारा दी गई जगह से रह रहे लोगों को खाली कराया जाएगा और कार्यालय का निर्माण को जल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी गढ़वाल जल संस्थान का कार्यालय मसूरी के माउंट रोड पर गढ़वाल जल संस्थान की जगह पर ही शिफ्ट किया जा रहा है जिससे कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने प्रदेश की सरकार और गढ़वाल जल संस्थान के उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा पूरे मामले का संज्ञान लिया गया और अब उनको अस्थाई रूप से कार्यालय मिल गया है जिसमें जल्द कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको तय समय पर कार्यालय की जगह उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक उनका षंतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 23 और 25 तारीख को होने वाली हड़ताल को वापस ले लिया गया है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में तय किए गए गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को टाउन हॉल के परिसर में बना कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर तय समय पर कार्यालय का काम शुरू नहीं किया गया तो वह मसूरी की जनता और गढ़वाल जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ मसूरी से देहरादून पैदल मुख्यमंत्री आवास तक पैदल कुच करेंगे और मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगे। इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल महामंत्री उत्तम सिंह संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा, संगठन मंत्री सुन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष संजय रावत, संयुक्त मंत्री संदीप कुमार, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल,सलीम अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।