उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ और अन्य परिवहन से जुड़े संधों द्वारा 25 नवंबर को प्रदेश में कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट अनिवार्य किये जाने के विरोध में सचिव और आयुक्त परिवहन का उनके कार्यालय में घेराव करेगे। मसूरी में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि उत्तराखंड में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने निर्णय लिया गया है कि 25 नवंबर को परिवहन मुख्यालय में उत्तराखंड की सभी यूनियनों बस, सिटी बस, ट्रक , टैक्सी , मैक्सी (जीप) ऑटो , विक्रम के साथ मिलकर सभी परिवहन सचिव(परिवहन आयुक्त) का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दो कम्प्यूटर फिटनेस सेंटर खोल गए है े पर चर्चा की । सुंदर सिह पवार ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वाहनों का कम्प्यूटर फिटनेस करने जाना संभव नहीं है जिसको देखते हुए वाहनों की फिटनेस टेस्ट पूर्व की भांति किये जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा परिवहन मंत्री , परिवहन सचिव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से भी कम्प्यूटर फिटनेस सेंटर खोलने के बाद हो रही परेशानियों के बारे में बताया गया परन्तु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसको देखते हुए परिवहन सचिव और आयुक्त का घेराव कर अपनी मागे रखेगे और अगर मांग पूरी नही होती तो सभी परिवहन से जुड़े लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे और हो सका उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते है।
सुनील सोनकर
संपादक