मसूरी में वाल्मीकि समाज उत्थान सभा के द्वारा वाल्मीकि समाज और सर्वे समाज के लोगों के साथ वाल्मीकि जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस मौके पर मसूरी लाइब्रेरी कैमटी रोड पर स्थित वाल्मीकि मंदिर पर सुबह विशेष पूजा अर्चना की गई.

वहीं इसके बाद मसूरी सनातन धर्म मंदिर से गांधी चौक तक भगवान वाल्मीकि भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान शिव का तांडव और राधा कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा वह शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों द्वारा विशेष भगवान शिव की बारात प्रस्तुत की जिसने सभी मौजूद लोगों का मंत्रमुग्ध की दिया। भगवान वाल्मीकि भव्य शोभा यात्रा से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह कार्यक्रम में शिरकत नहीं पाये। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संदेश दिया है कि वह हमेशा से वाल्मीकि समाज के साथ खडे रहे है और उनकी कोशिश होती है कि वह समाज के उत्थान के लिये काम करे। उन्होने बताया कह जल्द मसूरी कैम्पटी स्टैंड पर स्थित वाल्मीकि भगवान के मंदिर का विस्तारीकरण और सौदंर्यकरण का कार्य षुरू करवाया जायेगा। इस मौके वर वाल्मीकि समाज उत्थान सभा द्वारा कैबिनेट मंत्री को पांच सूत्रीय मांग पत्र भी भेजा जिसमें मंदिर के सौंदर्यीकरण, रोजगार, मसूरी में समाज कल्याण विभाग का एक माह में कैंप आयोजित करवाना, मसूरी के स्वच्छता कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत किये जाने के साथ अन्य मांगों थी। मसूरी वाल्मीकि समाज उत्थान सभा के अध्यक्ष निरंजन लाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद समाज के द्वारा वाल्मीकि जयंती वाल्मीकि समाज उत्थान सभा मसूरी में द्वारा मसूरी की जनता के सहयोग से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उन्होने कहा कि मसूरी में सर्व समाज के लोग भारी संख्या में शोभायात्रा में शिरकत करते है और भगवान वाल्मीकि का आर्शीवाद लेते है।उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज उत्थान सभा समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।

इस मौके पर वाल्मीकि समाज उत्थान सभा अध्यक्ष निरंजन लाल, महासचिव सोनू सूद, कोषाध्यक्ष सचिव गुहेर, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, अरविंद सेमवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, मनीष गोनियाल, प्रिंस पवार, राजीव अग्रवाल, अरविंद सोनकर , सभासद प्रताप पवार गीता कुमाई,भरत कुमाई, सोहन लाल वैध (सोनू), गुरचरन चैनालिया, सुरेन्द्र पाल, कमल कुमार गोडियाल, मनोज ढिंगिया, मुकेष कांगड़ा, राजेन्द्र विड़लान, सोमपाल, रवि सूद, अजय करौत्तिया, राधेष राजौरी, कमल देसाई, गौरव सोैदाई, प्रताप ढिल्लोर, सरेन्द्र मचल, अनुप कुमार बागडी, संजय पारछा, कृष्ण गोदियाल सहित कई लोग मौजूद थे।