देश के कई जाने माने पहलवानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और उन्हें उनके पद से हटाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन निरंतर जारी है। राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को समर्थन देने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। वही कई संगठनों ने आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी अभियान चला रखा है जिसके तहत देश के कई राज्यों में छात्र-युवा सड़कों पर एकजुटता-मार्च निकालकर भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष के मामले के साथ-साथ पूरे मामले पर चुप्पी साधने के आरोपों पर देश के प्रधानमंत्री के खि़लाफ़ आक्रोश प्रदर्शित कर रहें हैं।उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। इनके समर्थन में महिला पहलवानों के सर्मथन में मसूरी होटल वर्कर्स यूनियन (एआइटीयूसी) के नेतृत्व में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन , आल इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस , मजदूर संघ , होम स्टे एसोसिएशन , गाइड यूनियन , कांग्रेस पार्टी आदि ने संयुक्त रूप से मसूरी अपर मालरोड से षहीद स्थल तक कैडल मार्च निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

मसूरी होटल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर.पी.बडोनी ने कहा कि जिन्होंने एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई थी, आज हमारे बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है, उनके सम्मान को जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मेडल जीतकर भारत का गौरव विश्व भर में ऊंचा किया। उन्होने कहा सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अब तक अभियुक्त बृज भूषण सिंह को गिरफ़्तार नहीं किया गया है जिसकी मांग एथलीट कर रहे है जिसका समर्थन सभी लोग कर रहे हे। उन्होने कहा कि अपने अद्भुत खेल कौशल से दुनिया में देश का परचम लहराने वाली महिला पहलवान आज ‘न्याय के लिए’ जंतर-मंतर पर बैठीं दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं। लेकिन “बेटी बचाओ” का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार यौन शोषण के आरोपी सांसद को दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बचाने में लगी हुई है, इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। अपने दोषी भाजपा सांसद को गिरफ्तार और पद से बर्खास्त नहीं किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार की सुनियोजित चुप्पी से पूरी दुनिया में देश शर्मसार हो रहा है। इन अभियानों और मार्च के माध्यम से ये घोषणा की जा रही है कि जब तक देश की महिला पहलवानों का आंदोलन जारी रहेगा, इसके समर्थन में ‘एकजुटता अभियान’ भी लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सलीम अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।