मसूरी में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लगातार आक्रोश है जिसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा मसूरी में कैंडल मार्च कर अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी की सजा देने के साथ अंकिता भंडारी के परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की जा रही है। मसूरी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज संगठन के पदाधिकारियों ने मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और मोमबत्ती जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर प्रदेश महासचिव माधुरी टम्टा ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है परंतु प्रदेश में बेटी सुरक्षित नहीं है आज बेटिया घर से बाहर निकलने में डर रही है क्योंकि अभी समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो बेटियों से छेडछाड कर मौत के घाट उतार रहे हैं उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की है वहीं अंकिता भंडारी के परिवार को ₹2 करोड की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार के द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की गई है परंतु राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा काफी देरी से हुआ है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अंकिता भंडारी के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वही अंकिता भंडारी के दोषियों को तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की है। इस मौके पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज संगठन प्रदेश महासचिव माधुरी टम्टा, मसूरी प्रभारी भरत लाल, शहर अध्यक्ष बबीता बेलवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रतिमा देवली, शहर उपाध्यक्ष सुदेेश सैनी, पूजा ढींगरा, सुशीला देवी, सरतमा पूजा, नफीस कुरैशी, सलीम अहमद, अजय, कृष्णा गोदियाल, राजेश शर्मा, तनमित खालसा आदि मौजूद थे। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पिंटू ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जोशी, विवि प्रतिनिधि अमित पंवार, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आशीष कोठरी, मोहन राज शाही, अक्षत रावत,सौरभ सिंह,प्रियांशु कंडारी,काजल,आंचल रावत, अंजली,करिश्मा बडोनी, समर्थ असवाल, पंकज पोखरियाल,सौरभ रांगड,रितिका सजवान, रोशनी सहित कई लोग मौजूद थे।