मसूरी आर्य समाज द्वारा रक्षाबंधन से प्रारंभ वेद प्रचार पखवाड़े का समापन मंगलवार को यज्ञ भजन व उपदेश द्वारा समाज भवन में किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता आनंद रस्तोगी प्रधान आर्य समाज मसूरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य वक्ता आचार्य आर्य नरेश ने अपने वक्तव्य द्वारा समाज का मार्गदर्शन किया। चरित्र निर्माण राष्ट्रभक्ति प्रभु सिमरन के लिए जन समुदाय को प्रेरित किया। महर्षि दयानंद की 200वी जन्मशताबदी समारोह व वेद प्रचार पखवाड़े के अंतर्गत अचार्य आर्य नरेश ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज और आर एन भार्गव इंटर कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई में एकाग्रता वह अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर गुरु मंत्र दिए गए। विद्यार्थी द्वारा पूछने पर की कक्षा में अग्रणी रहने का क्या फार्मूला है जिसपर आर्य नरेश ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को जहां बीते दिन पढ़ाये गए विशय की पुर्नावर्ती करनी चाहिए वहीं अगले दिन पढ़ाये जाने वाले विशयों को भी स्कूल आने से पहले पढ़कर आना चाहिए। अध्यापकों से विषय संबंधित षंखाये का समाधान भी करना चाहिए। इन्हीं छोटी-छोटी बातों का अनुसरण कर छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। आचार्य नरेश ने अध्यापकों वह अपने वरिष्ठ के आदर सम्मान करने के लिए भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
सुनील सोनकर
संपादक