मसूरी में एक होटल से पर्यटक की सोने की चैन की चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा कि जितेंद्र सिंह रावत पुत्र बसंत सिंहरावत निवासी लक्ष्मीपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा मसूरी कोतवाली में लिखित तहरीर दी की वह पति-पत्नी ’होटल झड़ी पानी कैसल’ में रुके थे जहा से किसी ने उनकी पत्नी की सोने की चेन चोरी कर ली है। उन्होने बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में आज्ञात के खिलाफ आईपीसी धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वह एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठीत कर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल चोरी के मामले की जांच षुरू की गई। उन्होने बताया कि होटल कैसल में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्त उपेंद्र सिंह 2 दिन के लिए होटल कैसल जड़ीपानी मैं हाउसकीपिंग के कार्य के लिए आया था तथा घटना के बाद फरार हो गया है। उपेंद्र सिंह अभी-अभी छेड़खानी व पोक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ है विवेचना मैं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह भंडारी निवासी शिव विलास कलसिया स्टेट मसूरी उम्र 25 वर्ष को चोरी की गई ’सोने की चौन’ के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहा से कोर्ट के निर्देष के बाद उसको जेल भेज दिया गया। उन्होने बताया कि उपरोक्त मुकदमा में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई ।
सुनील सोनकर
संपादक